मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 19, 2024 7:24 अपराह्न

printer

नारायणपुरः माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवान शहीद

नारायणपुर जिले में आज माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल-आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, दो अन्य जवान घायल हुए हैं।
 
 
हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार ओरछा थाना क्षेत्र के मोहंदी और इरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम तलाशी अभियान के लिए निकली थी। वापसी के दौरान जवान ग्राम कोडलियर के पास जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए।
 
 
इस विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवान अमर पनवार और के. राजेश शहीद हो गए। अमर पनवार सतारा महाराष्ट्र और के. राजेश कडप्पा आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे।
 
 
वहीं, जिला पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला