मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 10:21 अपराह्न

printer

नारद जयंती के अवसर पर देवऋषि नारद पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी नारद जयंती के अवसर पर शनिवार को देवऋषि नारद पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न संस्थानों के पत्रकारों का सम्मान किया गया। डॉक्टर अवधेश मिश्र को देवर्षि नारद सम्मान,  वरिष्ठ छायाकार भूपेश केशरवानी को स्वर्गीय रमेश नैयर सम्मान और वरिष्ठ पत्रकार भोलाराम सिन्हा को स्वर्गीय बबनप्रसाद मिश्र सम्मान से पुरस्कृत किया गया।
देवऋषि नारद पत्रकारिता सम्मान समारोह के मौके पर भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति के.जी. सुरेश, जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र के प्रचार प्रमुख कैलाश जी, प्रांत के प्रचार प्रमुख संजय तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार  शंकर पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।