छत्तीसगढ़: नारकोटिक औषधियों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नियंत्रक खाद्य और औषधि प्रशासन, एएसपी क्राइम और सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा रायपुर जिले में संचालित पच्चीस मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई। इस दौरान ग्यारह दुकानों से नारकोटिक्स औषधि पाए जाने पर उनके खिलाफ ड्रग एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की गई। साथ ही अन्य मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Site Admin | जनवरी 11, 2025 10:21 अपराह्न
नारकोटिक औषधियों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई
