नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की टीम ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर दो किलो मॉर्फिन जब्त किया है। जब्त मॉर्फिन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य पांच करोड़ रूपये बतायी जाती है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम चम्पारण जिले का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मॉर्फिन की यह खेप म्यांमार से लाई जा रही थी।