दिसम्बर 4, 2024 10:21 पूर्वाह्न

printer

नामीबिया में साउथ वेस्ट अफ्रीका पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन की नेटुम्बो नांदी-नदैतवा ने राष्ट्रपति चुनाव जीता

नामीबिया में, सत्तारूढ़ साउथ वेस्ट अफ्रीका पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन पार्टी की नेटुम्बो नांदी-नदैतवा ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वे देश की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। चुनाव आयोग के अनुसार उन्हें 57 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार को 26 प्रतिशत वोट मिले।

   

72 वर्षीय नांदी-नदैतवा वर्तमान में नामीबिया की उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले उनकी पार्टी ने नेशनल असेंबली चुनाव जीता था।