नामीबिया के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति सैम नुजोमा का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। देश के वर्तमान राष्ट्रपति नांगोलो म्बुम्बा ने कल इसकी घोषणा की। श्री नुजोमा नामीबिया को 1990 में साउथ अफ्रीका की रंगभेद नीति से आज़ाद कराने बाद 1990 से 2005 तक देश के राष्ट्रपति रहे।
Site Admin | फ़रवरी 10, 2025 8:54 पूर्वाह्न
नामीबिया के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति सैम नुजोमा का 95 वर्ष की आयु में निधन