मई 6, 2024 7:50 अपराह्न

printer

नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने जौनपुर और बस्ती से अपने प्रत्याशी बदले

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिये प्रदेश की चौदह सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि आज समाप्त हो गई। नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने जौनपुर और बस्ती से अपने प्रत्याशी बदल दिये। जौनपुर से बसपा ने श्रीकला रेड्डी की जगह श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बस्ती से बसपा ने पूर्व घोषित उम्मीदवार दया शंकर मिश्रा का टिकट काटकर लवकुश पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। श्याम सिंह यादव और लव कुश पटेल ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
उधर, जौनपुर से सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा और संतकबीरनगर से सपा उम्मीदवार लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया। श्रावस्ती लोकसभा सीट से आज भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने नामांकन किया। उनके समर्थन में पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। छठे चरण में प्रदेश की सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियांगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार 6 मई तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे और मतदान 25 मई को होगा।