दिसम्बर 5, 2024 9:00 पूर्वाह्न

printer

नाबार्ड के अध्‍यक्ष शाजी कृष्‍णन ने आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चन्‍द्रबाबू नायडू से की मुलाकात

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड के अध्‍यक्ष शाजी कृष्‍णन ने कल रात आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चन्‍द्रबाबू नायडू से मुलाकात की। मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें राज्‍य में कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए पूरा समर्थन देने का आश्‍वासन दिया।

 

मुख्‍यमंत्री ने क्षेत्रीय कार्यालय को हैदराबाद से विजयवाड़ा स्‍थानान्‍तरित करने संबंधी नाबार्ड के फैसले पर संतुष्टि जताई।

 

बैठक में कृषि, ग्रामीण अवसंरचना, सूक्ष्‍म और लघु उद्योग तथा मत्‍स्‍य पालन विकास सहित मुख्‍य क्षेत्रों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मत्‍स्‍य पालन विकास और मछली पकड़ने के ठिकानों का निर्माण करने के लिए मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर अवसंरचना विकास कोष के तहत स्वीकृत 450 करोड़ रुपये के उपयोग की भी समीक्षा की गई।

 

नाबार्ड के अध्‍यक्ष ने देश के लिए आदर्श के रूप में आंध्र प्रदेश की प्राथमिक कृषि सहकारिता क्रेडिट सोसायटी की सराहना की। उन्‍होंने 18 महीनों के भीतर अमरावती में प्रतिष्ठित नाबार्ड भवन के निर्माण को पूरा करने के प्रति वचनबद्धता दिखाई। मुख्‍यमंत्री ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजनाओं के लिए ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष के तहत वित्‍त पोषण अंतराल व्‍यवहार्यता के महत्‍व का उल्‍लेख किया।