नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्याकांड में 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी पंजाब के तरनतारन जिले के गांव मियाविंड निवासी सर्वजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के बिलासपुर के गांव सिहोरा के अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा को बताया गया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह, नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिंह को भी प्राथमिकी में आरोपित बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए एसआईटी के साथ-साथ 11 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपियों को जल्द ही कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यह हत्या साजिश है तो इस साजिश में शामिल लोगों का भी पर्दाफाश किया जाएगा।
Site Admin | मार्च 30, 2024 4:06 अपराह्न
नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्याकांड में 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई
