नाटो के सदस्य देशों के विदेश मंत्री यूक्रेन के समर्थन हेतु और जुलाई महीने में वाशिंगटन में होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए पराग्वे में दो दिन की अनौपचारिक बैठक करेंगे।
चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेत्र फियाला के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि वे नाटो की रक्षा को सशक्त बनाने, सहयोगियों की साझेदारी को प्रगाढ़ करने और यूक्रेन के लिए समर्थन बढ़ाने जैसे तीन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की आशा कर रहे हैं।