मई 14, 2025 11:09 पूर्वाह्न

printer

नाजिर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

विजिलेंस ने टिहरी गढ़वाल की धनोल्टी तहसील में कार्यरत नाजिर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर जमीन के म्यूटेशन प्रक्रिया में सही रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है। विजिलेंस टीम उसकी चल-अचल संपत्तियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। निदेशक विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन बताया कि टिहरी के एक व्यक्ति ने विजिलेंस सेक्टर देहरादून में लिखित शिकायत की थी। उसने बताया कि उसने थत्यूड़ जौनपुर के ग्राम छनाड़ में एक वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी। इसके म्यूटेशन के लिए उसने धनोल्टी तहसील में फाइल जमा कराई थी। लेकिन, वहां का नाजिर बार-बार उसकी फाइल पर गलत रिपोर्ट लगा रहा था। इस पर उसने नाजिर से बात की तो उसने सही रिपोर्ट लगाने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।