सुरक्षा बलों ने नागालैंड में 14 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की है। कोहिमा जिले में कल मणिपुर में पंजीकृत एक वाहन में नशीले पदार्थ पाए गए। यह वाहन मणिपुर में सेनापति से दीमापुर जा रहा था।
इस संबंध में एक संदिग्ध पंजाब में लुधियाना के धरम सिंह को कब्जे में लिया गया है। अधिकारियों ने उसके बैग से अफीम के कई पैकेट और 56 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए।