मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 25, 2025 11:05 पूर्वाह्न

printer

नागालैंड सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यान्वयन की निगरानी करने के लिए गठित करेगी सौर मिशन टीम

नागालैंड सरकार, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यान्वयन की निगरानी करने के लिए निदेशालय स्तर पर एक सौर मिशन टीम का गठन करेगी । इसके साथ ही एक सौर मिशन सेल सचिवालय स्तर पर स्थापित किया जाएगा।

    इस पहल का उद्देश्य नागालैंड में आवासीय गृहों में छत पर सौर पैनल स्थापित करने को सुविधाजनक बनाना है। यह निर्णय नागालैंड सौर मिशन की पहली बैठक में लिया गया। बैठक 24 मार्च को कोहिमा में आयोजित हुई थी।

    पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू छत सौर पहल है। जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी, 2024 का शुभारंभ किया था। इस योजना का उद्देश्य मार्च 2027 तक एक करोड़ ग्रहों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है, जो छत पर सौर प्रणालियों की स्थापना के माध्यम से होगा।

    योजना के तहत, पात्र घरों की छत पर सौर प्रणालियों की स्थापना के लिए काफी सब्सिडी मिलेगी। राष्ट्रीय हरित ऊर्जा परिवर्तन का समर्थन करने के लिए, नागालैंड राज्य सरकार अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करेगी, जिससे निवासियों पर लागत का बोझ और कम होगा। परिणामस्वरूप, छत पर सौर स्थापना के लिए कुल सब्सिडी 2 किलोवाट तक के सिस्टम के लिए 96% और 3 किलोवाट तक के सिस्टम के लिए 85% तक पहुंचेगी, जिससे नागालैंड के लोगों के लिए सौर ऊर्जा अधिक सुलभ और किफायती हो जाएगी।