मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नागालैंड सरकार ने हॉर्नबिल महोत्‍सव के आगामी 25वें संस्करण के लिए वेल्स को सहयोगी देशों में से एक के रूप में चुना

नागालैंड सरकार ने हॉर्नबिल महोत्‍सव के आगामी 25वें संस्करण के लिए वेल्स को सहयोगी देशों में से एक के रूप में चुना है। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने आज कार्डिफ़ में वेल्श सरकार, ब्रिटिश काउंसिल और वेल्स आर्ट्स इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। श्री रियो ने कहा कि यह साझेदारी वर्षभर चले वेल्स इन इंडिया 2024 महोत्‍सव के भव्य समापन को प्रदर्शित करेगी।