मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 24, 2025 1:57 अपराह्न

printer

नागालैंड विश्वविद्यालय के चार संकाय सदस्यों को प्रतिष्ठित ‘विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची’ में शामिल किया गया

नागालैंड विश्वविद्यालय के चार संकाय सदस्यों को प्रतिष्ठित ‘विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची’ में शामिल किया गया है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और एल्सेवियर द्वारा तैयार इस सूची में 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 174 उप- क्षेत्रों में सर्वोच्च वैश्विक प्रभाव वाले शोधकर्ता शामिल हैं।

 

इन सदस्यों में रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अंबरीश सिंह, वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर जोगिंदर सिंह, कृषि अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी के प्रोफेसर प्रभाकर शर्मा और जैव प्रौद्योगिकी के प्रोफेसर प्रणव कुमार प्रभाकर शामिल हैं।

 

प्रोफेसर अंबरीश और प्रोफेसर प्रणव कुमार को वैश्विक वैज्ञानिक प्रगति में उनके आजीवन योगदान के सम्मान में, विशिष्ट करियर-लॉन्ग टॉप 2% श्रेणी में भी शामिल किया गया है।

 

विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जगदीश के. पटनायक ने सदस्‍यों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि और योगदान छात्रों और शोधकर्ताओं को शोध उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला