मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2024 1:25 अपराह्न

printer

नागालैंड: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक ने मरीज़ो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही व्यापक स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने पर ज़ोर दिया

नगालैंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ. अकुओ सोरही ने मरीज़ो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही व्यापक स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने पर ज़ोर दिया है।

आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में तैनात स्टाफ नर्सों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. सोरही ने कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के लिए स्थापित किया गया है।

ये सभी आयु के लोगों की बीमारी रोकथाम, निदान, उपचार और पुनर्वास सेवा का उच्चतम स्तर सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में महामारी के प्रकार में बदलाव और बढ़ते गैर-संचारी रोगों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक है कि मरीजों को  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ही व्यापक सेवाएं प्रदान की जाएं।

प्रजनन और बाल स्वास्थ्य केंद्रित मौजूदा स्वास्थ्य सुविधा सेवा के साथ ही अब नई पहल के अंतर्गत गैर-संचारी रोगों, नेत्र, ईएनटी, मौखिक स्वास्थ्य, आपातकाल और आघात देखभाल-ट्रॉमा केन्द्र, तथा सामान्य मानसिक रोगों की इलाज सुविधा भी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों पर होगी।

डॉ. सोरही ने नर्सों से राज्य में स्वास्थ्य सेवा में व्यापक बदलाव लाते हुए सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित कराने की प्रतिबद्धता की अपील की। नर्सों को अभी दीमापुर, किफिरे, कोहिमा, लॉन्गलेंग, मोकोकचुंग और मोन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद बाकी के जिलों में उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।