मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 7:21 अपराह्न

printer

नागालैंड में हॉर्नबिल त्‍योहार 2024 के 25वें संस्करण की तैयारियां जोरों पर

नागालैंड में हॉर्नबिल त्‍योहार 2024 के 25वें संस्करण की तैयारियां जोरों पर हैं। इस संस्करण का उद्घाटन समारोह एक दिसंबर को होगा। नागालैंड पूरी दुनिया से आने वाले आगंतुकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। इस त्‍योहार में नागालैंड की सांस्कृतिक जीवंतता का एक असाधारण प्रदर्शन दिखाई देगा। पर्यटन मंत्री टेम्जेन इम्ना अलोंग ने आज कहा कि समारोह के चार भागीदार देश- वेल्स, अमरीका, जापान और पेरू हैं तथा दो भागीदार राज्‍य- सिक्किम और तेलंगाना हैं। यह समारोह भागीदार देशों और राज्‍यों के साथ सहयोग के अतिरिक्‍त कला और कॉर्पोरेट क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं और प्रभावशाली लोगों को भी एक मंच पर प्रदान करेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला