नागालैंड में पूर्वोत्तर खेल 2024 का तीसरा संस्करण कल शाम क्षेत्रीय खेल उत्कृष्टता केंद्र, सोविमा में एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने खेलों की आधिकारिक तौर पर शुरुआत की घोषणा की।
मुख्यमंत्री रियो ने इस अवसर पर कहा कि पूर्वोत्तर में खेलों की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर खेल, खेल भावना और सौहार्द के माध्यम से इस क्षेत्र में एकता को बढ़ावा देते हैं।
उद्घाटन समारोह में विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इन खेलों में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के तीन हजार से अधिक एथलीट आज से 15 स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
खेलों का आयोजन तीन जिलों चूमुकेदिमा, दीमापुर और कोहिमा के 12 स्थानों पर किया जा रहा है।