मार्च 13, 2024 12:35 अपराह्न

printer

नागालैंड में कैंसर का शीघ्र पता लगाने वाली हिस्टोपैथोलॉजी प्रयोगशाला की पहली इकाई का उद्घाटन किया गया

नागालैंड को कैंसर का शीघ्र पता लगाने वाली हिस्टोपैथोलॉजी प्रयोगशाला की पहली इकाई का उपहार मिला है।

कल नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष सुमन कुमार बेरी ने नागा हॉस्पिटल अथॉरिटी कोहिमा में प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

कॉरपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व- सी.एस.आर के तहत नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित हिस्टोपैथोलॉजी प्रयोगशाला ‘स्‍टेट ऑफ आर्ट’, कैंसर का शीघ्र पता लगाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड ने हिस्टोपैथोलॉजी उपकरण की खरीद के लिए एक करोड़ 28 लाख रुपये खर्च किए हैं।

इसके अलावा ‘डॉक्‍टर्स फॉर यू’, कर्मचारियों के प्रशिक्षण में सहायता और जरूरत पड़ने पर लगभग चालीस लाख का वित्त पोषण भी उपलब्‍ध कराएगा।

नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष सुमन कुमार बेरी ने बताया कि विभिन्‍न एजेंसियों की भागीदारी के साथ सी.एस.आर. की पहल बड़ा बदलाव लाने के साथ, समाज और पर्यावरण को भी प्रभावित कर रही है। श्री बेरी ने सी.एस.आर. संसाधन जुटाने और इसकी विश्वसनीयता पर भी जोर दिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला