मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 12:41 अपराह्न

printer

नागालैंड: पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस मुख्यालय कोहिमा में औपचारिक परेड का हुआ आयोजन, पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

नागालैंड ने आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय कोहिमा में एक औपचारिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

 

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नागालैंड रूपिन शर्मा, कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, विभिन्न पुलिस बटालियनों और डीईएफ कोहिमा के डॉग स्क्वायड ने देश भर के 214 पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

देश भर के वीर पुलिस कर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए, डीजीपी नागालैंड रूपिन शर्मा ने कहा कि आज केवल शोक का दिन नहीं है, बल्कि उन पुलिसकर्मियों के निस्वार्थ बलिदान की भावना का जश्न मनाने का दिन है, जो अपने कार्यों के माध्यम से अमर हो गए हैं।