मई 2, 2025 1:31 अपराह्न

printer

नागालैंड पुलिस ने एपीके-एंड्रॉइड पैकेज किट फाईल के बारे में अलर्ट जारी किया

नागालैंड पुलिस ने प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम से राज्‍यभर में प्रसारित हो रही एक हानिकारक एपीके-एंड्रॉइड पैकेज किट फाईल के बारे में अलर्ट जारी किया है। नागालैंड पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस फाईल को विभिन्‍न व्‍यक्तियों और समूहों के द्वारा राज्‍य में प्रसारित किया जा रहा है।

 

 

पुलिस ने चेतावनी दी है कि मोबाईल उपयोगकर्ता के इस फाईल के लिंक पर क्लिक करते ही उसका मोबाईल हैक हो जाएगा। पुलिस ने जनता को सलाह दी है कि वे ऐसी किसी फाईल के लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही इसे डॉउनलोड करें।