नागालैंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई) आज दोपहर बाद स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एचएसएलसी) और उच्च माध्यमिक स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र (एचएसएसएलसी) परीक्षा 2024 के लिए अनंतिम परिणाम घोषित करेगा। ये परिणाम प्रिंट और डिजिटल दोनों माध्यमों में उपलब्ध होंगे।
परिणाम की सॉफ्ट प्रति वेब पोर्टल www.nbsenl.edu.in, www.indiaresults.com, www.results.shiksha और www.jagranjosh.com. पर उपलब्ध होगी। परिणाम एंड्रोएड मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होंगे।
नागालैंड में एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परीक्षा 2024 के लिए कुल 40 हजार 47 उम्मीदवारों ने दाखिला लिया था। एचएसएलसी परीक्षा 13 से 23 फरवरी और एचएसएसएलसी परीक्षा 12 फरवरी से 6 मार्च तक कराई गई थी।