नागालैंड में तेज मॉनसूनी वर्षा के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है जिसकी वजह से प्रमुख मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। ये मार्ग राज्य के आंतरिक हिस्सों को पड़ोसी राज्य मणिपुर को जोड़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। फेसामा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर काफी नुकसान हुआ है जहां जून के बाद हुए भूस्खलन से कोहिमा और मणिपुर के बीच प्रमुख संपर्क मार्ग टूट गया है।
हालांकि हल्के और मध्यम वाहनों के लिए वैकल्पिक बाई पास मार्ग तैयार किया गया था लेकिन फेसामा-किसामा-किग्वेमा मार्ग रविवार को हुए भूस्खलन के बाद काफी क्षतिग्रस्त हो गया और बुनियादी सुविधाओं को बहुत नुकसान पहुंचा है।
हालांकि ये मार्ग कल शाम यातायात के लिए फिर खुल गया है। दीमापुर और कोहिमा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 को भी बार-बार हुए भूस्खलन के कारण काफी नुकसान पहुंचा है जिसके कारण भारी वाहनों की आवाजाही पर बार-बार प्रतिबंध लगाना पड़ रहा है। राज्य सरकार सड़क मार्गो की बहाली के प्रयासों में लगी हुई है और कीचड़ हटाने तथा सार्वजनिक आवाजाही बहाल करने पर लगातार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री नेफू रियो ने कल उप मुख्यमंत्री टी आर जे़लियांग के साथ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को हो रही असुविधाओं को कम करने और शीघ्र ही हालात सामान्य करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य में कल से रविवार तक कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है।