नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए इस बार तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी ने डॉ चुम्बेन मुरी को टिकट दिया है। वे पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस के साझा उम्मीदवार भी हैं। कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष एस सुपोंगमेरेन जमीर को अपना प्रत्याशी बनाया है। दूसरी ओर हेइथुंग तुंगो लोथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा। विभिन्न राजनीतिक दल विशेष रूप से एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस पार्टी, राज्य के विभिन्न जिलों में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर रही है। घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।