सितम्बर 22, 2025 9:11 पूर्वाह्न

printer

नागालैंड के मुख्‍यमंत्री नेफियू रियो ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा घोषित अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होने का स्‍वागत किया

नागालैंड के मुख्‍यमंत्री नेफियू रियो ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा घोषित अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होने का स्‍वागत किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में रियो ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया। जीएसटी सुधार के अंतर्गत 5% और 18% के सरल स्‍लैब लागू किए गए हैं। रियो ने कहा कि यह सुधार परिवारों को राहत देगा और मेक इन इंडिया पहल के माध्‍यम से आत्‍मनिर्भरता बढ़ायेगा।