मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 10:19 पूर्वाह्न

printer

नागालैंड: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक ओडीओपी पहल के अंतर्गत “वोखा जिले में केले की खेती से आय सृजन” विषय पर दृष्टिकोण पत्र जारी किया

नागालैंड में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक जिला एक उत्‍पाद-ओडीओपी पहल के अंतर्गत “वोखा जिले में केले की खेती से आय सृजन” विषय पर पांच वर्षीय दृष्टिकोण पत्र जारी किया। इस परियोजना को उद्देश्‍य किसानों की आय बढ़ाना और स्‍थायी अजीविका के रूप में केले की खेती को प्रोत्‍साहन देना है।

 

 

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि पिछले दशक में नागालैंड और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र की काफी प्रगति हुई है और औद्योगिकी गतिविधियों और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिला है।