नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यंथुंगो पैटन ने जीएसटी बचत उत्सव अभियान के अंतर्गत कल वोखा शहर का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों के साथ मिलकर व्यवसायों और परिवारों पर जीएसटी सुधारों के प्रभाव पर चर्चा की। श्री पैटन ने छोटे व्यवसायों के लिए जीएसटी प्रावधानों को सरल बनाने के उद्देश्य से सूचनात्मक सामग्री वितरित की।
उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली ने कर प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया है, परिचालन लागत को कम किया है तथा व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है। इस सुधार से छोटे और मध्यम उद्यमों को लाभ हुआ है, जिससे वे अधिक आत्मविश्वास के साथ काम कर रहे हैं, जबकि परिवारों को दैनिक खर्चों में अधिक बचत हो रही है।