नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक यानथुंगो पैटोन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें यह नोटिस राष्ट्रवादी जनतांत्रिक प्रगतिशील दल एनडीपीपी का प्रतिनिधित्व कर रहे लोक जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. चुम्बेन मुरे के चुनाव प्रचार के सिलसिले में 5 अप्रैल को वोखा में हुई सभा में की गई टिप्पणियों को लेकर दिया गया है। पैटोन पर एक वीडियो में ग्रामीण पदाधिकारियों को कथित तौर पर एक साथ कई वोट डालने के लिए उकसाने का आरोप है, जिससे गांव वालों के स्वतंत्र मताधिकार का उल्लंघन होता है।
7 अप्रैल को भाजपा नेता और उप-मुख्यमंत्री पैटोन ने स्पष्ट किया था कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और प्रत्येक व्यक्ति के मतदान के अधिकार का आदर करते हैं, जो लोकतंत्र का मूल आधार है। उन्होंने यह भी कहा था कि वे कभी भी इस बात की अवहेलना नहीं कर सकते।
उन्होंने खेद जताते हुए कहा था कि जो कुछ उन्होंने कहा वह अनुचित था और सभी लोगों से आगामी संसदीय चुनाव में मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।
वहीं नागालैंड प्रदेश कांग्रेस समिति ने भी पैटोन के विरुद्ध उनके बयानों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।