नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने नई दिल्ली स्थित उड़ान भवन में क्रेच सुविधा का शुभारंभ किया। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि यह पहल अधिक समावेशी, सहयोगी और कर्मचारी-अनुकूल कार्यस्थल को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।
यह क्रेच छह महीने से छह साल तक के बच्चों की नियमित देखभाल के लिए है। इसमें समग्र निगरानी, पोषण, खेल, स्कूल-पूर्व शिक्षा और चिकित्सा देखभाल की सुविधा है। क्रेच की स्थापना मंत्रालय के विशेष अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत किया गया है।