नागरिक उड्डयन मंत्रालय का दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।
वर्तमान में भारत घरेलू क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार है। भारत में विमानों की संख्या पिछले दशक की तुलना में 400 से बढ़कर 800 और हवाई अड्डों की संख्या तेजी से 74 से बढ़कर 157 हो गई है। उड़े देश का आम नागरिक – उड़ान जैसी सरकार की पहल ने दूर-दराज के इलाकों में भी विमान सेवा का विस्तार किया है। भारत द्वारा नागरिक उड्डयन पर दूसरे एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के आयोजन के साथ ही देश वैश्विक विमानन नवाचार और विकास में अगली पंक्ति में खड़ा है।