नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का लाइसेंस साढ़े चार वर्ष के लिए बढ़ावा दिया है। अब तक डीजीसीए ने इस एयरपोर्ट को 6 महीने का लाइसेंस जारी किया था। एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने जानकारी दी कि अब भी रोज़ाना लगभग चार हज़ार यात्री इस एयरपोर्ट से आवागमन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उड़ानों की संख्या में कोई कमी नहीं की गई है।
उधर, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब टर्मिनल-तीन से संचालित होंगी। कल रात 12 बजे के बाद से सारी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को टर्मिनल-तीन पर शिफ्ट कर दिया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने इंटरनेशनल उड़ानों को 11 जून को टर्मिनल-तीन पर शिफ्ट करने का आदेश दिया था, लेकिन उस समय इस आदेश को अमल में नहीं लाया जा सका था। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान टर्मिनल-तीन से ही रवाना होंगी।