अप्रैल 23, 2025 1:03 अपराह्न

printer

नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने श्रीनगर से अधिक उड़ानों की व्यवस्था के बारे में गृह मंत्री अमित शाह से की चर्चा

नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए और अधिक उड़ानों की व्यवस्था करने के बारे में गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की। एक बयान में, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि इन उड़ानों के किराए की निगरानी की जाएगी ताकि इसमें अत्‍यधिक बढ़ोत्तरी न हो।

 

 

मंत्रालय ने कहा कि चार नई उड़ानों की व्यवस्था की गई है, जिनमें से दो दिल्ली और दो मुंबई के लिए हैं। मांग के आधार पर और अधिक उड़ानें संचालित करने के लिए मंत्रालय विमानन कंपनियों के संपर्क में है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि वह और अधिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए चौबीसों घंटे काम करेगा।

   

 

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो सहित विमानन कंपनियां आज श्रीनगर से विशेष उड़ानें संचालित कर रही हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में, एयर इंडिया और इंडिगो ने कहा कि वे आज श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रहे हैं।

 

 

विमानन कंपनियां यात्री द्वारा कन्‍फर्म टिकट को निरस्‍त किये जाने की स्थिति में किराया लौटाने, छूट देने और यात्रा पुनर्निर्धारण की सुविधा भी दे रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला