मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 5:42 अपराह्न

printer

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आईजीआई हवाई अड्डे की छत गिरने की घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति गठित की

 

    नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने आज कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक पर छत गिरने की घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। इस समिति में आईआईटी दिल्‍ली के इंजीनियर शामिल हैं।

    राज्यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्तर में श्री मोहोल ने बताया कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने जबलपुर और राजकोट के हवाई अड्डों पर हुई इसी तरह की घटनाओं का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।

    पिछले महीने की 28 तारीख को भारी बारिश के दौरान इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक डी का छज्जा गिर गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और नौ लोग घायल हो गए थे। वहीं, जबलपुर और राजकोट हवाईअड्डों पर छज्‍जा गिरने की घटना में किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।