नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने आज बताया कि देश में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में प्रशिक्षित इंजीनियरों और आधुनिक उपकरणों की कोई कमी नहीं है। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में श्री नायडू ने कहा कि 2022 से अब तक तकनीकी समस्याओं के कारण आपातकालीन लैंडिंग की कुल 14 घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि 57 विमान प्रबंधन इंजीनियरिंग और ए एम ई प्रशिक्षण संस्थानों को बुनियादी रखरखाव संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए डी जी सी ए ने मंजूरी दे दी है।