सितम्बर 27, 2024 7:27 पूर्वाह्न

printer

नागरिकों की आधार और पैन की जानकारी को इंटरनेट पर उजागर करने वाली वेबसाइट्स पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया

सरकार ने नागरिकों की आधार और पैन की जानकारी को इंटरनेट पर उजागर करने वाली वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऐसे कुछ वेबसाइट्स की पहचान की है जो नागरिकों की निजी संवेदनशील पहचान सहित आधार और पैन की जानकारी उजागर कर रही थीं।

 

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण ने इस मामले में आधार अधिनियम, 2016 की धारा 29(4) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा भारतीय कम्‍पयूटर आपातकालीन  टीम ने इन वेबसाइट्स में सुरक्षा की कुछ कमियां पाई हैं। संबंधित वेबसाइट के मालिकों को जरूरी कार्रवाई और साईट में परिवर्तन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।