मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 4:04 अपराह्न

printer

नागरिकता संशोधन कानून के तहत राज्य में पहली बार 3 आवेदकों को मिली भारतीय नागरिकता

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागरिकता संशोधन कानून के अंतर्गत पहली बार मध्य प्रदेश में तीन आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए। नागरिकता संशोधन कानून के अंतर्गत पहले आवेदक समीर सेलवानी और संजना सेलवानी के पिता पाकिस्तान में रह रहे थे, जबकि ये दोनों 2012 से भारत में रह रहे हैं।

 

वहीं, तीसरी आवेदक राखी दास बांग्लादेश से हैं। सीएए के तहत अब तक 61 नागरिकों ने मध्य प्रदेश में नागरिकता के लिए आवेदन किया है। फिलहाल उनके आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है।

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकता संबंधी कठिनाई का निराकरण कर, एक ऐसा रिश्ता पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया, जो अखण्ड भारत की याद दिलाता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला