मार्च 12, 2024 8:14 अपराह्न | तेलंगाना-अमित शाह

printer

नागरिकता संशोधन अधिनियम पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करेगा– केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम – सीएए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करेगा और इससे किसी की नागरिकता नही छिनी जाएगी। श्री शाह ने आज दोपहर हैदराबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में पार्टी के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों और पार्टी की बूथ स्तर की समितियों के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण हमेशा सीएए का विरोध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख और अन्य समुदायों के लोगों को नागरिकता देकर उनका सम्मान किया है। गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से करोड़ों लोग अपनी आस्था और सम्मान की रक्षा के लिए देश में आए थे और उन्हें नागरिकता दी गई।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से तेलंगाना के लोगों से मिलकर उन्‍हें यह समझाने को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी आश्वासनों को पूरा किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों को जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 को खत्म करने, अयोध्या में भगवान राम मंदिर के भव्‍य निर्माण, लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, तीन तलाक को खत्म करने और अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी लाने जैसी केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में समझाएं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति और मजलिस एक ही हैं और तीनों परिवारवाद, तुष्टिकरण की राजनीति और घोटालों में शामिल हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य में विजय रैली निकाले जाने तक आराम से न बैठें। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से तेलंगाना में अधिक से अधिक सीटें सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला