केंद्रीय मंत्री और नागपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नितिन गडकरी ने आज मध्य नागपुर में रोड शो किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बडी संख्या में रोड शो में हिस्सा लेकर उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया।
श्री गडकरी नागपुर सीट से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड रहे हैं। इस सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। नागपुर से दो बार के सांसद श्री गडकरी का मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है जो अभी पश्चिम नागपुर सीट से विधायक और नागपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।