अप्रैल 15, 2024 1:06 अपराह्न

printer

नागपुर में उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ राष्‍ट्रीय प्रत्‍यक्ष कर अकादमी में आज आईआरएस के 76वें बैच को संबोधित करेंगे

उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ आज नागपुर में भारतीय राजस्‍व सेवा-आईआरएस के 76वें बैच को राष्‍ट्रीय प्रत्‍यक्ष कर अकादमी में समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इस बैच में 56 भारतीय राजस्‍व सेवा के अधिकारी और रॉयल भूटान सेवा के दो अधिकारी हैं।

राष्‍ट्रीय प्रत्‍यक्ष कर अकादमी नागपुर भारत सरकार के आयकर विभाग के भारतीय राजस्‍व सेवा के अधिकारियों के लिए शीर्ष प्रशिक्षण संस्‍थान है।

भारतीय राजस्‍व सेवा के अधिकारियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा लोक सेवा परीक्षा के माध्‍यम से किया जाता है। भारतीय राजस्‍व सेवा में सीधे भर्ती किए जाने वाले अधिकारियों को पदस्‍थ करने से पहले लगभग 16 महीनों का प्रशिक्षण दिया जाता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला