नागपंचमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखने के साथ-साथ भविश्य बनाने का माध्यम बन चुका है। प्रदेश सरकार ने ओलंपिक्स समेत नेशनल और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का नाम रौशन करने वाले पांच सौ से अधिक खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में नौकरियां दी है। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक में एकल गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को छह करोड़, रजत पदक प्राप्त करने वाले को चार करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले दो करोड़ रुपये सम्मान राशि दे रही है।
ओलंपिक एकल गेम में प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को हम प्रदेश सरकार की ओर से 6 करोड़ रुपये की नकद सहायता देते हैं। रजत पदक पर 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक पर 2 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराते है। एशियन गेम में स्वर्ण पदक का तीन करोड़, रजत पदक का डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक पर 75 लाख रुपये की सहायता हम लोग प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध कराते है। ऐसे ही स्टेट गेम्स औन नेशनल गेम्स में भी प्रदेश सरकार इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्य करती है।