नवम्बर 22, 2025 8:38 पूर्वाह्न

printer

नाइजीरिया: बंदूकधारियों ने एक कैथोलिक बोर्डिंग स्कूल पर हमला कर 200 से ज़्यादा स्कूली बच्चों का अपहरण किया

नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने देश के पश्चिमी क्षेत्र में एक कैथोलिक बोर्डिंग स्कूल पर हमला कर 200 से ज़्यादा स्कूली बच्चों का अपहरण कर लिया। यह हमला और अपहरण कल सेंट मैरी स्कूल में हुआ। ये अगवारा स्थानीय सरकार के पापीरी समुदाय का एक कैथोलिक संस्थान है। क्रिश्चियन एसोसिएशन ऑफ़ नाइजीरिया के नाइजर के प्रवक्ता डैनियल अटोरी ने बताया कि हमलावरों ने 215 छात्रों और 12 शिक्षकों को बंधक बना लिया। नाइजर राज्य पुलिस कमांड ने बताया कि सेना और सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। यह अपहरण पड़ोसी केब्बी राज्य, मागा में सोमवार को एक हाई स्कूल पर बंदूकधारियों द्वारा हमला और 25 स्कूली छात्राओं के अपहरण के कुछ दिनों बाद हुआ है।