नाइजीरिया के उत्तर-मध्य नाइजर राज्य में एक नाव पलट जाने से 60 लोगों की मौत हो गई है। 100 से ज़्यादा यात्रियों को ले जा रही यह नाव मंगलवार को मलाले ज़िले के तुंगन सुले शहर से रवाना हुई और दुग्गा शहर की ओर जा रही थी। नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि यह हादसा तब हुआ जब नाव एक डूबे हुए पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना का कारण क्षमता से अधिक सामान लदा होना और टक्कर को बताया गया है। एनएसईएमए के महानिदेशक ने कहा कि हताहतों की संख्या अभी भी बढ़ रही है जबकि लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है।