जनवरी 13, 2026 5:20 अपराह्न

printer

नांगलोई–नजफगढ़ रोड पर ड्रेनेज सुधार और सड़क मजबूतीकरण परियोजना का शुभारंभ

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर ड्रेनेज की मरम्मत, सुधार और सड़क को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना से पश्चिमी दिल्ली के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के पूरा होने के बाद क्षेत्रवासियों को सड़कों पर होने वाले जलभराव से राहत मिलेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सांसद कमलजीत सहरावत ने इस बड़ी परियोजना को पूरा करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।