प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि नशे के अवैध व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस को अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए। श्री शुक्ल शहडोल के मऊ में कल आयोजित संकल्प साधना शिविर को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नशे की लत ने बहुत से युवाओं का जीवन खराब किया है। नशा मुक्ति के लिए सामाजिक संगठन, सरकार, प्रशासन के साथ मिलकर सभी को काम करना होगा। श्री शुक्ल ने कहा कि हमें ऐसा विकास नहीं चाहिए जहां बच्चे संस्कार हीन हो जाए।
उपमुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण, नशा मुक्ति, खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया।