मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 26, 2024 9:28 अपराह्न

printer

नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री और तस्करी रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली

नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री और तस्करी रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय के निजी बस पड़ाव से ओड़िसा के चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। उधर जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने 4 किलोग्राम गांजा, नशीले टैबलेट, प्रतिबंधित सीरप और करीब 15 हजार रूपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।