नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत की जा रही सघन चेकिंग के दौरान हरिद्वार जिले में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन नशा तस्कर गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से बड़ी मात्रा में लाखों रुपए कीमत की स्मैक बरामद की गई है।
इधर, उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सहित दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। यह अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर नेटवर्क उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से संचालित हो रहा था।