आगामी नव वर्ष और बर्फबारी के मौसम में मसूरी और चकराता जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, देहरादून पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
उन्होंने विशेष रूप से मसूरी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल पर ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट्स और रूट डायवर्जन योजना का अवलोकन किया और सही दिशा-निर्देशों के लिए सड़क पर संकेतक और बैरिकेड्स लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, गूगल मैप पर रूट अपडेट्स सुनिश्चित करने को भी कहा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नव वर्ष के मौके पर पर्यटकों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने के लिए देहरादून पुलिस पूरी तरह से तैयार है।