सरोवर नगरी नैनीताल में नए वर्ष के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। नगर की झील को रंग-बिरंगी बिजली की मालाओं से सजाया गया है और मॉल रोड पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही, पहली बार मॉल रोड पर गैस से संचालित हीटरों की व्यवस्था भी की जा रही है।
नव वर्ष की खुशियों को सुरक्षित बनाने के लिए नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कुल 345 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अतिरिक्त बल, फायर टेंडर और पीआरडी जवानों की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा है कि जश्न के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग या असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखेगी और हुडदंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।