देहरादून जिला प्रशासन ने सीमांत क्षेत्र त्यूणी के बच्चों को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए चकराता में बनाए गए परीक्षा केन्द्र तक लाने व ले जाने हेतु वाहनों की व्यवस्था की है। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशों के अनुपालन में जिले में उत्कर्ष परियोजना के तहत स्कूलों में संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में सुविधा बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने स्वीकृति देते हुए फंड उपलब्ध कराने की बात कही है।