महाराष्ट्र में आज सुबह नवी मुम्बई के बेलापुर क्षेत्र में एक दो मंजिला भवन गिर जाने के बाद कम से कम तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए। नवी मुम्बई नगर-निगम आयुक्त कैलाश शिंदे ने कहा कि पुलिस और सरकारी अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ ने राहत और बचाव अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 13 बच्चों सहित 52 लोगों को भवन से सुरक्षित निकाला गया। राहत कर्मियों ने दो लोगों को गिरे हुए भवन के मलबे से भी निकाला है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर एक जांच करायी जाएगी। मुम्बई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव, सार्वजनिक वाहन प्रणाली में बाधा और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।